रविवार, 9 सितंबर 2012

नादान लड़की

नादान लड़की 
सीधी -सादी लड़की है  इक थोड़ी सी  नादान है ,
कभी शरारत कर जाती है ,थोड़ी सी अनजान है .
खुले चमन में उड़ती है वह , देख रही सुन्दर सपने ,
चेहरा उसका बोल रहा है , हम सब उसके हैं अपने.
प्यारी गुड़िया जुग-जुग जियो , सारे सपने पूरे हों,
जो तुम चाहो  , जुट जाओ , काम न कोई अधूरे हों ..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें