सोमवार, 8 अप्रैल 2013

बिल्ली और बन्दर

बिल्ली और बन्दर 
दो बिल्लियाँ साथ थीं रहती 
साथ खेलतीं , साथ दौड़तीं 
खाने  का जब अवसर आता
 आपस में वे खूब झगड़तीं  .

एक बिल्ली ने रोटी पाई
 रोटी लेकर घर को आई 
दूसरी को भी भूख लगी थी 
दोनों में छिड़ गई लड़ाई .

लड़ते-लड़ते थक गईं दोनों 
भूखी बैठ लगी सुस्ताने 
बन्दर मामा उधर से निकले 
लगे उनका झगडा सुलझाने .

बन्दर एक तराजू लाया 
दो टुकड़े कर लगा तौलने 
जो टुकड़ा भारी पड़  जाता 
काट उसे लगता  खुद खाने .

रोटी तोड़ वह खाता जाता 
भूखी बिल्लियाँ देखती जाएँ 
 बन्दर की चालाकी समझीं 
अपने लड़ने पर अब पछ्ताएं। 
.
बिल्ली बोली बन्दर मामा से 
तुम जाओ हम बाँट के खाएं 
बन्दर बोल म्हणत मेरी 
क्यों हम रोटी छोड़ के जाए ?

बची रोटी को मुंह में डाल 
बन्दर ने अपनी भूख मिटाई 
बिल्लियों की तरह ठगे जाते हैं 
 जो आपस में करें लड़ाई .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें