शिशु गीत
अच्छा बच्चा ,सुन्दर बच्चा छोटा बच्चा , प्यारा बच्चा
सब की आँख का तारा बच्चा
सबका राजदुलारा बच्चा
छोटा बच्चा , प्यारा बच्चा
खूब पढ़ेगा , खूब बढेगा ,
घर का रोशन नाम करेगा ,
बड़े -बड़े यह काम करेगा
देश का ऊंचा नाम करेगा
सबसे न्यार मेरा बच्चा
छोटा बच्चा , प्यारा बच्चा
आ ...ऊ ..कार मारे किलकारी ,
छोटे हाथ बजाएं ताली ,
घुटने के बल कभी है चलता ,
कभी है उठता , कभी है गिरता ,
उठता -गिरता , फिर चल पड़ता ,
दोड़ने की भी कोशिश करता ,
सबसे तेज है मेरा बच्चा ,
छोटा बच्चा , प्यारा बच्चा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें