होली की शुभकामनाएँ
होली है रंगों का पर्व, खुशियों का
त्यौहार.
सबके रंग में जो रंग जाए, खुशियाँ
अपरम्पार..
रंगे होते हैं सबके चेहरे,
पीले-लाल-गुलाबी,
भंग की मस्ती तन में डोले, मन हो जैसे
शराबी.
होली के रंगों में रंग कर, मन में भाव
जो आते,
मन के मैल हैं धुल जाते, जब प्यार से
गले लगाते.
मीठे-नमकीन का स्वाद मधुर, होली में
लगता न्यारा,
तन-कपड़ों का रंग जटिल, दे मस्ती ज्यों
हुरियारा.
रंग पुतें जब अहं पे अपने, दिल विस्तार
है पाता,
दिल से दिल का मेल है होता, आनंद रंग
बिखराता.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें