सोमवार, 7 जनवरी 2013

विदेशों में काला धन


                                       काले धन को सरकारों का संरक्षण

विश्व भर में चोर ,लुटेरे , डाकू , डान , स्मगलर ,बाहुबली , राजनीति में घुसकर , या राजनीतिज्ञों से दोस्ती करके अपने देश की संपदा , धन -दौलत दूसरे देशों के बैंकों में जमा करते रहते हैं और वहां की सरकारें इस डकैती को पूरा-पूरा संरक्षण देती हैंउच्चतम न्यायालय द्वारा भारत सरकार से यह पूछने पर कि गरीबों कि संपत्ति लूटने वालों के नाम उजागर क्यों नहीं कर रहें हैं , प्रधान मंत्री डा मनमोहन सिंह का यह कथन कि नाम उजागर करने से देश की प्रतिष्ठा गिर जायगी और विश्व में लोग हमारा विश्वास नहीं करेंगे , आश्चर्यजनक हैकौन हमारा विश्वास नहीं करेंगे ? इन नेताओं के नाम विदेशी बैंकों में कमीशन जमा करने वाले , देश के लोगों की गाढ़ी कमाई को लूटने में मदद करने वाले लोग हमारा विश्वास नहीं करेंगेसरकार की पहली चिंता उन्हें संरक्षण देना हैवे रहेंगे , वे खुश रहेंगे तो इन लुटेरों के नाम भविष्य में भी दौलत जमा होती रहेगीसत्तारूढ़ दल अपने या अपने सहयोगी सदस्य का नाम खोलेंगे तो सरकार अगले दिन गिर जायगीएक का नाम भी बताएंगे तो पूरी लिस्ट खोलनी पड़ेगीन्यायालय को सरकार से इतने साहस की आशा नहीं करनी चाहिए
देश में मंहगाई और भ्रष्टाचार से गरीब -अमीर सभी त्रस्त हैंदेश का बहुत सारा धन लूटने के कारण ,आज करोड़ों लोग गरीबी रेखा से नीचे जीने को मजबूर हैंआज कोई मानवाधिकार वादी गरीबों के पक्ष में अपना मुंह नहीं खोल रहा है .लेकिन यदि इनमें से कभी कोई धोखे से पकड़ में गया , उसे दो- चार दिन जेल में रहना पड़ा ,तो ये आसमान से बरस पड़ेंगे और उन्हें बचाने के लिए हा-हा कार मचा देंगेडाकू ,लुटेरे राजनीतिज्ञ - अफसर बड़े पक्के दिल से देश को चूसते रहते हैं , पहलवान बने रहते हैंजिस दिन उन्हें पकड़ लिया जाय ,उन्हें दिल का दौरा पड़ जाता है कि अब और कमाई कैसे करेंगे .उनके लिए सारी चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाती है और बड़े जतन से संभा -संभाल कर रखा जाता हैअधिकांश स्थितियों में न्याय व्यवस्था उनके साथ होती हैइसलिए भ्रष्टाचार होते रहे हैं , बढ़ते जा रहे हैं और बढ़ते जायेंगे , कोई कितना सर पटक ले

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें