जन्म दिन आया , दक्ष को खूब बधाई .
जन्म दिन आया , घर में खुशियाँ छाईं.
चीं-चीं करती आई चिड़िया ,
नाच दिखाता मोर भी आया .
बन्दर ढपली खूब बजाए
भालू नाच दिखाता जाए ,
दक्ष को खूब हंसाया .जन्म दिन आया ....
पीं -पीं करती मोटर आये ,
सुन्दर डॉगी उसे चलाये ,
दक्ष को अपने संग ले जाए
दक्ष को खूब घुमाकर लाये ,
दक्ष को बहुत मजा आया . जन्म दिन आया ..
चंदा मामा दूर से देखे ,
ऊपर से इक परी को भेजे ,
परी खिलौने ले के आई
दक्ष को देती दूध मलाई .
दक्ष को खूब खिलाया .जन्म दिन आया ...
प्यारे-प्यारे बच्चे आये
हैप्पी बर्थ डे कहते जाएँ
दक्ष ने अच्छे केक को काटा
प्यार से केक को सबमें बांटा
सबको खूब नचाया .जन्म दिन आया ...
युग-युग जिए दक्ष हमारा
लगता रहे यह सबको प्यारा
बुद्धि , ज्ञान और स्वास्थ्य हो अच्छा
हँसता रहे सदा यह बच्चा ,
सब का आशीष पाया . जन्म दिन आया ..
तुम्हें कभी कोई कष्ट न होवे
ईश्वर तुम्हें सदा सुख देवे ,
सर्व गुण से संपन्न बनो तुम
तुम पर हो ईश्वर कि छाया .जन्म दिन आया ...
प्रिय दक्ष को प्रथम जन्म दिन पर
माता-पिता , दादी-दादा , चाची-चाचा का
असीम स्नेह और आशीर्वाद
जन्म दिन आया , घर में खुशियाँ छाईं.
चीं-चीं करती आई चिड़िया ,
नाच दिखाता मोर भी आया .
बन्दर ढपली खूब बजाए
भालू नाच दिखाता जाए ,
दक्ष को खूब हंसाया .जन्म दिन आया ....
पीं -पीं करती मोटर आये ,
सुन्दर डॉगी उसे चलाये ,
दक्ष को अपने संग ले जाए
दक्ष को खूब घुमाकर लाये ,
दक्ष को बहुत मजा आया . जन्म दिन आया ..
चंदा मामा दूर से देखे ,
ऊपर से इक परी को भेजे ,
परी खिलौने ले के आई
दक्ष को देती दूध मलाई .
दक्ष को खूब खिलाया .जन्म दिन आया ...
प्यारे-प्यारे बच्चे आये
हैप्पी बर्थ डे कहते जाएँ
दक्ष ने अच्छे केक को काटा
प्यार से केक को सबमें बांटा
सबको खूब नचाया .जन्म दिन आया ...
युग-युग जिए दक्ष हमारा
लगता रहे यह सबको प्यारा
बुद्धि , ज्ञान और स्वास्थ्य हो अच्छा
हँसता रहे सदा यह बच्चा ,
सब का आशीष पाया . जन्म दिन आया ..
तुम्हें कभी कोई कष्ट न होवे
ईश्वर तुम्हें सदा सुख देवे ,
सर्व गुण से संपन्न बनो तुम
तुम पर हो ईश्वर कि छाया .जन्म दिन आया ...
प्रिय दक्ष को प्रथम जन्म दिन पर
माता-पिता , दादी-दादा , चाची-चाचा का
असीम स्नेह और आशीर्वाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें