लोहड़ी
गीत
आया लोहड़ी का
त्यौहार,
हो आया लोहड़ी का त्यौहार
खुशियाँ
खूब मनाओ यार,
नाचो-गाओ,
बांटो प्यार,
मंगलमय
हो यह त्यौहार,
कि आया
लोहड़ी का त्यौहार,
हो
आया लोहड़ी का त्यौहार.
बेटा
दुल्हन ब्याह के लाया,
अच्छी
बहू को लेकर आया,
घर
में सब के मन को भाया,
सुखी
रहे उनका संसार,
खुशियाँ
खूब मनाओ यार,
नाचो-गाओ, बांटो प्यार,
मंगलमय
हो यह त्यौहार,
कि
आया लोहड़ी का त्यौहार, हो आया लोहड़ी का त्यौहार.
बेटी
ने सुन्दर दूल्हा पाया,
सीधा-सच्चा
साथी पाया,
प्यार
का मिलकर कदम बढ़ाया,
उमंगें
छाएँ उनके द्वार,
मंगलमय
हो यह त्यौहार,
कि
आया लोहड़ी का त्यौहार, हो आया लोहड़ी का त्यौहार.
दोनों
जीवन सुखी बिताएं,
उन्नति
करें और बढ़ते जाएँ,
जल्दी
सुन्दर बेटा आए,
जल्दी
प्यारी बेटी आए,
छाए
खुशियों की बहार,
मंगलमय
हो यह त्यौहार,
कि
आया लोहड़ी का त्यौहार, हो आया लोहड़ी का त्यौहार.
घर
में सुन्दर बालक आया,
उसने
सबका मन भरमाया,
आनंद-मंगल
घर में छाया,
(
घर में प्यारी बेटी आई,
कन्या
सबके मन को भाई,
आनंद-खुशियाँ
घर में छाईं,)
जगमग
रौशन है घर-द्वार,
मंगलमय
हो यह त्यौहार,
कि
आया लोहड़ी का त्यौहार, हो आया लोहड़ी का त्यौहार.
माता-पिता
को बहुत बधाई,
दादी-दादा
को अनंत बधाई,
नानी-नाना
को कोटि बधाई,
बढ़ें
खुशियाँ लाख-हजार,
मंगलमय
हो यह त्यौहार,
कि
आया लोहड़ी का त्यौहार, हो आया लोहड़ी का त्यौहार.
भाई-बहनों
को बधाई,
भैया-भाभी
को बधाई,
बुआ-फूफा
को बधाई,
चाचा-चाची
को बधाई,
मामा-मामी को बधाई,
मामा-मामी को बधाई,
मौसी-मौसा
को बधाई,
सारे
रिश्तों को बधाई,
डाक्टर
खत्री की बधाई,
बच्चों
को देओ आशीर्वाद,
सारी
जिन्दगी रहें आबाद,
खुशियों
होवें अपरम्पार,
मंगलमय
हो यह त्यौहार,
कि
आया लोहड़ी का त्यौहार, हो आया लोहड़ी का त्यौहार.
सारे
मिलकर भंगड़ा पाओ,
हंसो-गाओ
धूम मचाओ,
गज़क-रेवड़ी
खाते जाओ,
मूंगफली-मक्के
साथ चबाओ,
खुशियों
भरा है यह त्यौहार,
मंगलमय
हो यह त्यौहार,
कि
आया लोहड़ी का त्यौहार, हो आया लोहड़ी का त्यौहार.
डा.
ए.डी.खत्री, भोपाल, म.प्र. (भारत)
विशेष:
लोहड़ी खुशियों और बधाई का त्यौहार है. यह गीत पूरे समाज के लिए लिखा गया है. इसलिए
इसमें बेटे की शादी, बेटी की शादी, पुत्र का होना और कन्या का होना, सभी को सम्मिलित
किया गया है. घरेलू स्तर पर गाते समय उन खण्डों को छोड़ सकते हैं जो अप्रासंगिक
हों.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें