सोमवार, 7 जनवरी 2013

बंगलादेश में राष्ट्रपति शासन

                                      बंगलादेश में राष्ट्रपति शासन   (1975 )
  बंगलादेश में राष्ट्रपति शासन प्रो डी खत्री द्वारा फरवरी १९७५ में पत्र 'दिनमान ' में प्रकाशन के लिए भेजा गया था जो नहीं छप सका .रद्दी कागजों में यह पुनः मिला इस पुराने पत्र को पाठकों के समक्ष ३६ वर्ष पश्चात प्रस्तुत करने का उद्देश्य है , इसकी सत्य भविष्य वाणी जो बंगलादेश की राजनीति दिशा के लिए की गई थी और जिसे कोई महत्त्व नहीं दिया गया था बंगलादेश की आजादी के बाद मुजीबुर्रहमान पहले प्रधान मंत्री बने .उन्होंने सभी विपक्षी दलों को प्रतिबंधित कर दिया था तथा एक नया संविधान बनाकर वे बंगलादेश के राष्ट्रपति बन गए तथा सारी शक्तियां अपने हाथ में समेट लीं भारत की प्रधान मंत्री इंदिरागांधी समेट अनेक राष्ट्राध्यक्षों ने इसे बंगला देश की दूसरी आजादी कहा तथा उन्हें बधाइयाँ दी जाने लगीं डा खत्री ने इस पत्र के माध्यम से चेतावनी देनी चाही कि उनके साथी उनकी हत्या कर सकते हैं तथा इसका अंत मिलिट्री शासन में होगा और छः माह बाद वही हुआ पत्र कि याह भविष्यवाणी भी सही हुई कि रूस में कमुनिस्ट शासन का अंत उनके आतंरिक विस्फोट से होगा परंतु यह अनुमान गलत निकला कि वहां पर कम्युनिस्टों का शासन दो -ढाई सौ साल बाद नष्ट होगा , वह ७६-७७ वर्ष संसदीय ही समाप्त हो गया
       संसदीय प्रणाली से अध्यक्षीय प्रणाली में परिवर्तन करना क्रांति का पर्याय नहीं हो सकताइस प्रकार का परिवर्तन तानाशाही का प्रतीक भी नहीं है परन्तु एक ही द का शासन होना तानाशाही हैइस पद्धति में एक ही व्यक्ति जो द का अध्यक्ष होता है राज्य की सभी शक्तियों ( व्यवस्थापिका,कार्यपालिका और न्यायपालिका ) का नियंत्रण करता हैबंगलादेश की नवीन पद्धति के अनुसार सरकारी कर्मचारी भी सत्तारूढ़ राजनीतिक दल के सदस्य हो सकते हैं .यह इस तथ्य का पर्याय मात्रा है कि दल के सदस्य ही सरकारी कर्मचारी हो सकते हैंविधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका का एकीकरण होने से राष्ट्र के अध्यक्ष को असीम अधिकार प्राप्त हो जाते हैंयदि हम उसे निरंकुश शासक कहें तो अधिक उपयुक्त होगा.अधिकार सुखद परिणाम के द्योतक नहीं हैं अधिकार शब्द कर्तव्य का ही रूपांतर है अधिकारों कि व्यापकता का अर्थ है कर्तव्यों कि व्यापकताअतः निरंकुश शासक के कर्तव्य भी असीम हो जाते हैं .व्यक्ति सीमित होता है ,वह असीमित कर्तव्यों का पालन कभी नहीं कर सकेगा
      बंगलादेश कि वर्तमान शासन पद्धति में मुजीब का प्रभाव इतना अधिक है कि देश का कोई भी व्यक्ति उनकी आलोचना नहीं कर सकेगाबंगबंधु सर्व व्यापी नहीं हैं उन्हें उस समूह के व्यक्तियों का विश्वास करना होगा जो उन्हें सदैव घेरे रहेंगे .देश कि वर्तमान समस्याओं को देखते हुए स्वार्थी लोगों का एक नया वर्ग जन्म लेगा कुछ दिनों ताक ये लोग अपने कर्तव्यों का पालन कर सकते हैं परन्तु शीघ्र ही वे अपने अधिकारों द्वारा दलित वर्ग का शोषण प्रारंभ कर देंगेनिरंकुश शासन में षड्यंत्रों की सम्भावना भी बढ़ जाती हैयह कार्य उन लोगों के लिए अधिक सुगम होता है जो शासक दल के निकट रहते हैं .कालांतर में ये लोग षड्यंत्रों में रूचि लेने लगेंगे , शासन मुजीब का हो या उनके उत्तराधिकारियों काइन लोगों की महत्वाकांक्षा अधिक अधिकार पाने की ओर प्रवृत होगी की कर्तव्यों का पालन करने मेंइससे जो राजनीतिक अस्थिरता उत्पन्न होगी उसका अंत सैनिक तानाशाही में होगा
       एक दलीय शासन पद्धति साम्यवादी देशों में फलीभूत हो रही हैनिश्चित रूप से यह पद्धति संक्रमण कल में उपयुक्त है , स्थायी भी अपेक्षा कृत अधिक हैइसका मुख्य आधार दल की दार्शनिक विचारधारा हैदल का सदस्य केवल उस व्यक्ति को बनाया जाता है जो कार्य एवं विचारों द्वारा साम्यवाद में आस्था प्रदर्शित करता हैपरन्तु ये विचार रूढ़ीवादिता को जन्म देंगे .उदहारण स्वरूप वैदिक एवं उसके पश्चात् बौद्ध धर्म का विकास चरम सीमा ताक हुआ था .समय के साथ ही लोग धर्म को कर्तव्य मान कर पंथ मानने लगे और कुछ विशेष क्रियाओं के करने में ही उनके कर्तव्य की इतिश्री होने लगीवे रूढ़ी वादी हो गए और उनका पतन हो गयाअतः साम्यवाद का अंत भी अराजकता में , जैसा कि कार्ल मार्क्स ने कहा है , होकर सैनिक तानाशाही में होगा परन्तु इसमें पर्याप्त समय लगेगा इसके विपरीत बंगलादेश की राजनीति में द का पतन कभी भी हो सकता है
   'बंगला देश अब्सर्वर ' ने लिखा है , बंगबंधु चाहे जिस भी रूप में देश का नेतृत्व करें , वे बंग बन्धु ही हैं , वह राष्ट्र पिता हैं ',मैं इससे सहमत नहीं हूँ .एक पिता अपने पुत्र को जन्म देने के बाद उसका उपयोग अपनी इच्छा से नहीं कर सकतायहाँ एक व्यक्ति की इच्छा का प्रश्न हैदेश की सीमा में बहुत लोग रहते हैं जिन्होंने देश के लिए त्याग किया हैउन सब को किसी एक व्यक्ति की इच्छा से चलने के लिए बाध्य करना मानवता की हत्या होगी फिर वह इच्छा चाहे राष्ट्र-पिता की ही होयदि श्री मुजीब इस पद्धति को संक्रमण काल के रूप में एक निश्चित अवधि तक लागू करके पुनः प्रजातंत्र की स्थापना करते हैं तो निश्चय ही वे एक राष्ट्र के जनक हैं , श्रद्धा के पात्र हैं .इतिहास उनकी भूरी भूरी प्रशंसा करेगायदि यह स्थायित्व ग्रहण करती है तो यह क्रांति नहीं भ्रान्ति होगी और इतिहास इसके परिणामों का दोष भी मुजीब के सिर पर मढ़ देगा

सड़क और शिक्षा

सड़क

नेता-अफसर कर रहे ,जम कर भ्रष्टाचार ,
ऊपर से स्थिर दिखें,अन्दर बढ़ता भार .
अन्दर बढ़ता भार,सड़क पर जब वे जाते ,
मिटटी-गिट्टी,अत्थर-पत्थर,सब उड़ जाते.
लिंक रोड भोपाल खूब मोटी बनवाएँ ,
दौड़ें जितने भ्रष्ट, सड़क पर आंच न आए .१.

शिक्षा

छोटे- मोटे क्लर्क हुए , शिक्षा के खेवन हार ,
शिक्षक-प्राचार्य देखते , दूसरे कारोबार .
दूसरे कारोबार , कराते अफसर सारे,
पढाई- लिखाई से दूर , हुए शिक्षक बेचारे .
युद्ध पर जाती फ़ौज, परीक्षा ऐसे होती,
शिक्षा का उद्योग, उगलता हीरे-मोती.२.

विदेशों में काला धन


                                       काले धन को सरकारों का संरक्षण

विश्व भर में चोर ,लुटेरे , डाकू , डान , स्मगलर ,बाहुबली , राजनीति में घुसकर , या राजनीतिज्ञों से दोस्ती करके अपने देश की संपदा , धन -दौलत दूसरे देशों के बैंकों में जमा करते रहते हैं और वहां की सरकारें इस डकैती को पूरा-पूरा संरक्षण देती हैंउच्चतम न्यायालय द्वारा भारत सरकार से यह पूछने पर कि गरीबों कि संपत्ति लूटने वालों के नाम उजागर क्यों नहीं कर रहें हैं , प्रधान मंत्री डा मनमोहन सिंह का यह कथन कि नाम उजागर करने से देश की प्रतिष्ठा गिर जायगी और विश्व में लोग हमारा विश्वास नहीं करेंगे , आश्चर्यजनक हैकौन हमारा विश्वास नहीं करेंगे ? इन नेताओं के नाम विदेशी बैंकों में कमीशन जमा करने वाले , देश के लोगों की गाढ़ी कमाई को लूटने में मदद करने वाले लोग हमारा विश्वास नहीं करेंगेसरकार की पहली चिंता उन्हें संरक्षण देना हैवे रहेंगे , वे खुश रहेंगे तो इन लुटेरों के नाम भविष्य में भी दौलत जमा होती रहेगीसत्तारूढ़ दल अपने या अपने सहयोगी सदस्य का नाम खोलेंगे तो सरकार अगले दिन गिर जायगीएक का नाम भी बताएंगे तो पूरी लिस्ट खोलनी पड़ेगीन्यायालय को सरकार से इतने साहस की आशा नहीं करनी चाहिए
देश में मंहगाई और भ्रष्टाचार से गरीब -अमीर सभी त्रस्त हैंदेश का बहुत सारा धन लूटने के कारण ,आज करोड़ों लोग गरीबी रेखा से नीचे जीने को मजबूर हैंआज कोई मानवाधिकार वादी गरीबों के पक्ष में अपना मुंह नहीं खोल रहा है .लेकिन यदि इनमें से कभी कोई धोखे से पकड़ में गया , उसे दो- चार दिन जेल में रहना पड़ा ,तो ये आसमान से बरस पड़ेंगे और उन्हें बचाने के लिए हा-हा कार मचा देंगेडाकू ,लुटेरे राजनीतिज्ञ - अफसर बड़े पक्के दिल से देश को चूसते रहते हैं , पहलवान बने रहते हैंजिस दिन उन्हें पकड़ लिया जाय ,उन्हें दिल का दौरा पड़ जाता है कि अब और कमाई कैसे करेंगे .उनके लिए सारी चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाती है और बड़े जतन से संभा -संभाल कर रखा जाता हैअधिकांश स्थितियों में न्याय व्यवस्था उनके साथ होती हैइसलिए भ्रष्टाचार होते रहे हैं , बढ़ते जा रहे हैं और बढ़ते जायेंगे , कोई कितना सर पटक ले