कामन वेल्थ क्रीडाएं
धन्य -धन्य अंग्रेज हैं ,राजा दियो बनाय ,
जनता का धन लूटने , राह दियो दिखाय ।
राह दियो दिखाय , चलें हम उस मारग पर ,
हो रुपयों का गाँव ,वेल्थ हो कामन जोकर ।
जग में होय हंसाय , देख करतब सर्कस के ,
मनाएं हम आनंद , नहीं हम किसी के बस के ।। १ ।।
धन्य - धन्य कलमाड़ी जी ,धन्य शीला सरकार ,
करम करो कुछ ऐसे , कि मच जाए हा हा कार ।
मच जाए हा हा कार , रुपैये खूब कमाओ ,
चीखें चिल्लाएं लोग , किसी पर तरस न खाओ ,
जमकर हों उत्पात , बनें आयोग अनेकों ।
हम भी बनें सदस्य , मिले कुछ सुविधा हमको ।। २ ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें